भारत सरकार द्वार बेटियों के लिए सरकारी योजनाए |

बालिकाओं के लिए सरकारी योजनाएं

भारत सरकार द्वारा अपने देश की बेटियों के लिए बहुत सारी सरकारी योजनाएं बहुत पहले से चल रही हैं। ये योजनाओ का मुख्य उद्देश्य बेटियों की समाज में सुरक्षा, उनकी अलग पहचान और समाज में उनको आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है |




क्यों जरुरी है....


भारत मे लैंगिक समानता और सामाजिक उन्नति की खोज में लड़कियों के कल्यान और सशक्तिकरण को अब प्रमुख चिंताओं के रूप में पहचाना जाने लगा है । भारत सरकार ने लड़कियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को पहचानते हुए कई केंद्रित कार्यकर्म और पहल की शुरुआत की है , जिनमे वित्तीय अस्थिरता से लेकर लैंगिक असमानता और  शैक्षणिक अवसरों की कमी तक शामिल है । इन सरकारी कार्यकर्मों का उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा, वित्तीय आत्मनिर्भरता और सामान्य विकास के अलावा उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को आगे बढ़ाना है। 


केंद्र सरकारी योजनाओं की सूची.... 

1. सुकन्या समृद्धि योजना(SSY)
2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना(BBBP)
3. बालिका समृद्धि योजना (BSY)
4. CBSE उड़ान योजना
5. माध्यमिक शिक्षा(Secondary Education)की बालिकाओं के लिए राष्ट्रीय प्रोत्साहन योजना
 
ये कुछ प्रमुख केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई सरकारी योजनाएं है, जिनका उपयोग समाज में लड़कियों को आगे बढ़ाने में काफी कामगार साबित हो रही है ।

केंद्र सरकार की योजनाओं के अलावा भी बहुत सारी योजनाएं है जो कि राज्य सरकारों द्वारा संचालित की जाती है। उन योजनाएं की सूची कुछ इस प्रकार से है...

प्रमुख योजनाएं जो कि राज्य सरकारों द्वारा संचालित की जाती है..

1. लाडली योजना और कोश कन्या योजना -  हरियाणा 
2. राजश्री योजना- राजस्थान
3. लाडली लक्ष्मी योजना- मध्य प्रदेश
4. कन्याश्री प्रकल्प योजना- पश्चिम बंगाल
5. मुख्यमंत्री बालिका सुरक्षा योजना - तमिलनाडु
6. धनलक्ष्मी योजना- पंजाब, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश।
7. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना- उत्तर प्रदेश
8. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना- बिहार
9. सरस्वती साइकिल योजना- छत्तीसगढ़
10. भाग्यलक्ष्मी योजना- कर्नाटक
11. मैया सम्मान योजना- झारखंड
12. माझी कन्या भाग्यश्री योजना- महाराष्ट्र

Post a Comment

Previous Post Next Post